बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Muzaffarpur Crime: कंटेनर चुराकर भाग रहे चोरों ने पुलिस वैन को उड़ाया, एक हवलदार शहीद, SI समेत 4 घायल

बिहार के मुजफ्फरपुर में चोरी कर भाग रहे कंटेनर (Container Running Away After Stealing) ने पुलिस वैन को उड़ा दिया है. जिसमें ड्यूटी कर रहा एक हवलदार शहीद हो गया और 4 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में सब इंस्पेक्टर भी शामिल हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मुजफ्फरपुर में पुलिस वैन पर हमला
मुजफ्फरपुर में पुलिस वैन पर हमला

By

Published : Mar 26, 2023, 9:02 AM IST

भाग रहे कंटेनर ने पुलिस वैन को उड़ाया

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस वैन पर हमला (Police Van Attacked in Muzaffarpur) हुआ है. देर रात एक कंटेनर चोरी कर भाग रहे दो चोर को पुलिस की गस्ती वैन ने खोजना शुरू कर दिया. इसी क्रम में जिले के सरैया थाना पुलिस की गाड़ी ने मुजफ्फरपुर छपरा मुख्य मार्ग पर छपरा की ओर से आ रहे कंटेनर को देखा. तभी पुलिस की गश्ती गाड़ी से उसे रोकने का इशारा दिया गया लेकिन चोर ने गाड़ी नहीं रोकी और स्पीड में जाकर पुलिस की गश्ती वाहन को टक्कर मारते हुए सीधा मुजफ्फरपुर की तरफ निकलते बनें. इस घटना में मौके पर ही एक हवलदार महेश यादव जो पुलिस गश्ती में थे शहीद हो गए जबकि सब इंस्पेक्टर बीएन सिंह सहति 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हैं.

पढ़ें-Sitamarhi News: सीतामढ़ी में पुलिस पर हमले का वीडियो वायरल, जान बचाकर भागते नजर आए पुलिसकर्मी


पुलिस जब्त किया कंटेनर: हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जिले के करजा थाना क्षेत्र में एक लाइन होटल के पास सड़क पर दो-तीन कंटेनर लगाकर आवागमन अवरुद्ध कर दिया. तब जाकर पुलिस गाड़ी को उड़ाने वाला चोरी कि गया कंटेनर पकड़ में आ पाया. दुर्घटना करने वाले कंटेनर के रुकते ही पुलिस की टीम ने चालक और उप चालक को धर दबोचा. पकड़े गए दोनों चोर से पुलिस की टीम गहन पूछताछ कर रही है. स्थानीय सूत्रों की माने तो कंटेनर अवैध शराब सिंडिकेट से भी जुड़े हो सकते हैं. पकड़े गए चोर या फिर कोई अंतर राज्य गिरोह है जो इस तरह की घटना को अंजाम देने में लगा है.

मुजफ्फरपुर से ही चोरी हुआ कंटेनर:बता दें किकंटेनर मुजफ्फरपुर से ही चोरी कि गया और और उसने मुजफ्फरपुर पुलिस को ही उड़ा दिया. इस दुर्घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ी गई है. करजा थानेदार राजेस कुमार राकेस ने कहा कि एक जवान की मौत हुई है दूसरे पदाधिकारी घायल हुए हैं. कंटेनर सरैया थाना पुलिस की गाड़ी को धक्का मारकर भाग रहा था, तो हमारे क्षेत्र में एक लाइन होटल के पास अन्य ट्रक से घेरकर उक्त कंटेनर को पकड़ा गया है. चालक और खलासी को भी गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

"एक जवान शहीद हो गया है दूसरे पदाधिकारी घायल हुए हैं. कंटेनर सरैया थाना पुलिस की गाड़ी को धक्का मारकर भाग रहा था. करजा क्षेत्र में एक लाइन होटल के पास अन्य ट्रक से घेरकर उक्त कंटेनर को पकड़ लिया गया है. चालक और खलासी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है."-राजेस कुमार राकेश, थानेदार, करजा

"ऑटो लोड कंटेनर था जिसने सरैया थाना पुलिस गस्ती वैन को टक्कर मारी. इस घटना में एक हवलदार की मौत हो गई अन्य चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. मृतक हवलादार पटना के मोकामा का रहने वाला था. पीड़ित परिवार को सूचना दे दी गई है. कंटेनर को करजा थाना क्षेत्र से जब्त किया गया है. साथ ही चालक और खलासी को गिरफ्तार किया गया है, दोनों से पूछताछ की जा रही है. कंटेनेर चोरी कर भागने के दौरान पुलिस वैन को टक्कर मारी गई."-राकेश कुमार, एसएसपी, मुजफ्फरपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details