मुजफ्फरपुर: बिहार में हो रही लगातार बारिश ने लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है. प्रखंड के बिशनपुर जगदीश पंचायत में एक तरफ जहां लोग घर डूबने से पहले ऊंचे स्थानों पर जगह कब्जाने में लगे हैं. वहीं, दूसरी तरफ बूढ़ी गंडक नदी (Budhi Gandak River) में बाढ़ का पानी बढ़ने से 150 परिवारों का मुख्य मार्ग से संपर्क टूट गया है.
ये भी पढ़ें:तेजस्वी ने बाढ़ प्रभावित राघोपुर का किया दौरा, जलमग्न इलाकों में मदद पहुंचाने का आदेश
बाढ़ के पानी से घिरा गांव
बूढ़ी गंडक नदी के एक छोर पर बसा सिर आथर गांव में आवागमन पूर्णत: बाधित हो गया है. चारों ओर से गांव बाढ़ के पानी से घिर चुका है. अब लोग स्थानीय प्रशासन से मदद की उम्मीद लगाए बैठे हैं. बाढ़ग्रस्त क्षेत्र होने के बाद भी स्थानीय प्रशासन ने अब तक कोई सुध नहीं ली है. नाव नहीं रहने के कारण लोग जान हथेली पर रख कर पानी तैर कर आने को मजबूर हैं.