बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: पत्नी से विवाद के बाद सिपाही ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली - पुलिस लाइन कॉलोनी

इससे पहले भी एक दारोगा व प्रशिक्षु महिला सिपाही आत्महत्या कर चुके हैं. इस तरह बीते तीन साल में तीन पुलिसकर्मी अपनी जान गवां चुके हैं.

एसएसपी

By

Published : Jul 5, 2019, 11:59 AM IST

मुजफ्फरपुर: शहर के बैरिया स्थित पुलिस लाइन कॉलोनी में सिपाही अजय कुमार राम ने पत्नी से हुए विवाद के बाद सर्विस पिस्टल से गोली मारकर खुदखुशी कर ली. पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है.

परिवारिक विवाद की वजह से हुआ हादसा

एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि प्रारंभिक छानबीन में पारिवारिक विवाद की बात अभी सामने आई है. बुधवार को रात में किसी बात को लेकर अजय व उसकी पत्नी के बीच विवाद हुआ था. इसमें वह तनाव में था. वहीं साथी सिपाहियों ने आर्थिक मदद करते हुए अजय के परिजन के बैंक खाते में करीब एक लाख रुपये जमा कराए हैं.

मामले की जानकारी देते एसएसपी मनोज कुमार

बीते तीन साल में तीन पुलिसकर्मियों ने खुदखुशी की

इससे पहले भी एक दारोगा व प्रशिक्षु महिला सिपाही आत्महत्या कर चुके हैं. इस तरह बीते तीन साल में तीन पुलिसकर्मी अपनी जान गंवा चुके हैं. वर्ष 2017 में कांटी थाना अंतर्गत पानापुर करियात ओपी के कमरे में दरोगा संजय गौड़ ने एक साथी दरोगा की पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. 2018 में प्रेम प्रसंग में धोखा मिलने पर प्रशिक्षु महिला सिपाही पुलिस बैरक में फंदे से लटक गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details