मुजफ्फरपुर: जिले में तमाम प्रशासनिक दावों के बीच चमकी बुखारका कहर भी तेजी से बढ़ने लगा है. जहां हर दिन एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज में चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों के आने का सिलसिला जारी है. एक बार फिर एसकेएमसीएच में दो और बच्चों में चमकी बुखार की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जिले में इस बार चमकी बुखार का आंकड़ा 22 तक पहुंच गया है.
ये भी पढ़े-दरभंगाः चमकी बुखार से निपटने के लिए CM नीतीश ने की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश
2 नये बच्चों में एईएस की पुष्टि
प्रशासनिक जानकारी के अनुसार, गुरुवार को चमकी बुखार से पीड़ित 2 और बच्चों में एईएस की पुष्टि हुई है. वहीं, एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में फिलहाल 3 बच्चे भर्ती हैं. जिसमें मुजफ्फरपुर के 2 और वैशाली जिले का एक बच्चा भर्ती है. जिनका फिलहाल एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में इलाज चल रहा है.
जागरुकता अभियान
जिला प्रशासन ने चमकी बुखार को लेकर ग्रामीण इलाकों में जागरुकता अभियान को और तेज करने का दावा किया जा रहा है. लेकिन लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. बता दें कि इस साल अभी तक 22 बच्चों में एईएस की पुष्टि हो चुकी है. जिसमें से 4 बच्चों की इलाज के दौरान मौत भी हो चुकी है.