मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में फिल्म आदिपुरुष के खिलाफ (Complaint filed on Adipurush film In Muzaffarpur) परिवाद दर्ज किया गया है. जिसमें फिल्म के निर्माता कृष्ण कुमार, निर्देशक ओम राउत, एक्टर प्रभास सहित 10 लोगों का नाम शामिल किया गया है. यह फिल्म हिन्दु पौराणिक कथा रामयण पर आधारित है. आरोप है कि फिल्म में भगवान राम, हनुमान जी के चरित्र को ठीक तरह नहीं दिखाया गया है.
यह भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर के बाद पटना में भी डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' पर परिवाद दायर, मुश्किल में फिल्म निर्माता
मुकदमा में दस लोगों के नाम शामिल:वाल्मीकि द्वारा लिखित रामायण (Hindu Mythology Ramayana) पर आधारित फिल्म आदिपुरुष पर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस फिल्म के निर्देशक, कलाकार सहित निर्माता टी-सीरीज और रेट्रोफाइल्स के विरुद्ध मुजफ्फरपुर कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया है. यह मुकदमा जिले के सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी जगदीश सिंह ने किया है. जिसमें फिल्म के निर्देशक ओम राउत, निर्माता कृष्ण कुमार, प्रसाद सुतर, राजेश नायर, अभिनेता सैफ अली खान, प्रभास, देवदत्त गजानन नागे और अभिनेत्री कृति सेनन को नामजद किया गया है.
फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद विवाद: इसके अलावा टी-सीरीज और रेट्रोफाइल्स कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक को भी विरोधी पक्षकार बनाया गया है. मामले की पैरवी मानवाधिकार अधिवक्ता एसके झा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि हाल ही में फिल्म आदिपुरुष का टीजर जारी किया गया है. जिसमें वाल्मीकि रामायण के मूल का गलत चित्रण किया गया है. साथ ही भगवान राम, हनुमान एवं माता सीता को गलत तरीके से चित्रित किया गया है.
उन्होंने आगे कहा कि वाल्मीकि रामायण को धूमिल करने हेतु विरोधी पक्षकारों द्वारा भ्रामक विज्ञापन एवं गलत चित्रण का प्रसारण किया जा रहा है, जो उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के विरुद्ध है. साथ ही साथ आने वाली पीढ़ियों के मस्तिष्क में वाल्मीकि रामायण जैसे महाकाव्य का भ्रामक चित्र उत्पन्न किया गया है, जो विधि-विरुद्ध है, मामले की सुनवाई 13 अक्टूबर को होगी.
"परिवादी ने मुकदमा किया है. फिल्म एक आई है, जिसका नाम आदिपुरुष है. इस मामले में निर्माता-निर्देशक को लेकर 10 लोगों को पार्टी बनाया गया है. इस फिल्म को वाल्मीकि रचित रामायण पर आधारित बनाया गया है. फिल्म में कई चरित्र और प्रसंग को गलत चित्रण किया गया है, जो कि गलत है"-एसके झा, मानवाधिकार अधिवक्ता
यह भी पढ़ें:Film Kaali Poster : मुसीबत में फंसी डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली', मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद