बिहार

bihar

ETV Bharat / state

SKMCH पहुंचे CM नीतीश, अस्पताल में बीमार बच्चों का जाना हाल

सीएम अपने अधिकारियों के साथ यहां SKMCH के पीआईसीयू वॉर्ड में भर्ती चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों का जायजा लिया.

एसकेएमसीएच अस्पताल में सीएम नीतीश व अन्य

By

Published : Jun 18, 2019, 12:17 PM IST

मुजफ्फरपुरःचमकी बुखार से पीड़ित बच्चों की हाल चाल जानने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर पहुंचे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी उनके साथ रहे. एसकेएमसीएच पहुंच सीएम ने बुखार से पीड़ित बच्चों और उनके परिजनों से मुलाकात की. अंदर में मीडियाकर्मियों को जाने की इजाजत नहीं है.

जिले में 128 बच्चों की मौत
चमकी बुखार से तकरीबन 128 बच्चों की मौत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीड़ित बच्चों का हालचाल जानने एसकेएमसीएच पहुंचे. आज इस बीमारी का 17 वां दिन है. सीएम अपने अधिकारियों के साथ यहां एसकेएमसीएच के पीआईसीयू वार्ड में भर्ती चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों का जायजा लिया. उनके साथ पटना से राज्य सरकार के वरीय अधिकारियों की टीम भी है. सीएम के आगमन को लेकर एसकेएमसीएच अस्पताल में मीडियाकर्मियों के जाने पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है.

एसकेएमसीएच अस्पताल में पहुंचे सीएम नीतीश व अन्य

विपक्ष ने सीएम के दौरे पर उठाए सवाल
यहां इस बुखार से अबतक 128 बच्चों की जान जा चुकी है. इसके बाद से ही विपक्ष ने सीएम के मुजफ्फरपुर दौरे को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए थे. यहां आने से पहले सीएम ने स्वास्थ्य विभाग की आपात बैठक बुलाई थी. इस बैठक के बाद सरकार ने चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों का मुफ्त में इलाज करने के निर्देश जारी किया था.

पहले भी हो चुका है मंत्रियों का दौरा
मालूम हो कि इससे पहले रविवार को ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, राज्य मंत्री अश्विनी चौबे और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय मुजफ्फरपुर में हालात का जायजा लेने पहुंचे थे. उसके बाद उद्योग मंत्री श्याम रजक भी सोमवार को यहां पहुंचे थे, जिन्होंने स्थिति का जायजा लेकर सीएम को समीक्षा रिपोर्ट सौंपी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details