बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: सड़क हादसे में बच्चे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम - मुजफ्फरपुर में सड़क हादसा

मुजफ्फरपुर में सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है.

child death in road accident
child death in road accident

By

Published : May 27, 2021, 10:58 PM IST

मुजफ्फरपुर:गायघाट मझौली से चिरौत जाने वाली एसएच पर रामनगर के पास सड़क पार करने के दौरान पिकअप वैन की ठोकर से एक बालक की मौत मौके पर ही हो गई. इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गयी. मृतक की पहचान गांव के ही भूषण महतो के पुत्र आर्यन कुमार (7) वर्षीय के रूप में हुई है.

ह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में CBI के कैश वैन से लूट की कोशिश, नाकाम अपराधियों ने गार्ड को मारी गोली

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
दुर्घटना की सूचना मिलने पर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानेदार अमित कुमार, नरेन्द्र कुमार, विनोद कुमार समेत गायघाट की पुलिस मौकै पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए हैं. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानेदार अमित कुमार ने बताया कि मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है.

परिजनों में कोहराम
पिकअप वैन को भी जब्त कर लिया गया है. वहीं मौत की सूचना मिलने पर मृतक के घर कोहराम मच गया. सीओ राघवेन्द्र राघवन ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. हर हाल में मृतक के परिजनों को आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details