बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NCC डे पर बोले गृह राज्यमंत्री- पीएम मोदी के संकल्प को पूरा कर रहे एनसीसी कैडेड

इस मौैके पर तमिलनाडु से आये 100 कैडेट और बिहार के 500 कैडेटों ने एडीजे और ग्रूप कमांडर के साथ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. वहीं नित्यानंद राय ने पीएम मोदी के सपनों का एक भारत, श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम में एनसीसी कैडे़ की सराहाना की.

नित्यानंद राय

By

Published : Nov 24, 2019, 10:02 PM IST

मुजफ्फरपुरःएनसीसी दिवस के मौके पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय मुजफ्फरपुर पहुंचे. इस दौरान लंगट सिंह महाविद्यालय में एनसीसी की तरफ से आयोजित एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने एनसीसी के कार्यों की सराहना की. उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वो देश को दुनिया सर्वश्रेष्ठ बनाने में जुटे है.

जिला मुख्यालय स्थित लंगट सिंह महाविद्यालय में गृह राज्य मंत्री ने एनसीसी कैडेट को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेड देश के सैनिकों के साथ खड़े रहते हैं. साथ ही हर मुसीबत में एनसीसी कैडेट हमेशा आगे रहते हैं. नित्यानंद राय ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी 21वीं सदी में भारत को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ देश बनाने का संकल्प लिया है. जिसमें एनसीसी अपना अहम योगदान दे रही है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

तमिलनाडु से भी पहुंचे एनसीसी कैडेट
इससे पहले गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने महात्मा गांधी, डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद और लंगट सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. माल्यार्पण के बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को कैडेटों की तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वहीं, तमिलनाडु से आये 100 कैडेट और बिहार के 500 कैडेटों ने एडीजे और ग्रूप कमांडर के साथ रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुती दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details