बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ मुजफ्फरपुर CJM कोर्ट में केस दर्ज - Government

सामाजिक कार्यकर्ता एम राजू नैयर ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री की तरफ से इन मासूम बच्चों के लिए न एक ट्वीट किया है, न ही कोई बयान दिया है. जिसके कारण उनके खिलाफ केस दर्ज किया है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jun 21, 2019, 2:56 PM IST

Updated : Jun 21, 2019, 3:46 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. सामाजिक कार्यकर्ता एम, राजू नैयर ने प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार के खिलाफ मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में केस दर्ज कराया है. इस केस की सुनवाई 28 जून को होगी.

सामाजिक कार्यकर्ता एम राजू नैयर का बयान

बच्चों की मौत पर सामाजिक कार्यकर्ता एम राजू नैयर ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री की तरफ से इन मासूम बच्चों के लिए न एक ट्वीट किया गया है, न ही कोई बयान दिया है और न ही सरकार कुछ कर रही है. इसी वजह से आहत होकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार पर आज सीजेएम कोर्ट में केस किया है.

चमकी बुखार से 173 बच्चों की हो चुकी है मौत
बता दें कि चमकी बुखार से मुजफ्फरपुर में लगभग 173 बच्चों की मौत हो गई है. लेकिन अभी तक इस बिमारी का कोई ठोस इलाज नहीं मिल पाया है. सरकार ने बच्चों की मौत पर परिजन को 4 लाख रूपये सहायता राशि देने की घोषना की है. लेकिन लोगों में सरकार की अनदेखी पर काफी गुस्सा है.

Last Updated : Jun 21, 2019, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details