बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामला: अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ केस दर्ज - Sushant Singh suicide case

यचिकाकर्ता कुंदन कुमार ने सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में रिया चक्रवर्ती पर मुजफ्फरपुर कोर्ट में केस दर्ज करवाया है. साथ ही उन्होंने रिया पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

Riya Chakraborty
Riya Chakraborty

By

Published : Jun 20, 2020, 9:15 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के रहने बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में एक और केस दर्ज हुआ है. पताही निवासी कुंदन कुमार ने मुजफ्फरपुर कोर्ट में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर परिवाद दर्ज कराया है. रिया को सुशांत का गर्लफ्रेंड बताया जा रहा है.

याचिकाकर्ता

यचिकाकर्ता ने रिया चक्रवर्ती पर लगाए कई आरोप
यचिकाकर्ता कुंदन कुमार ने आरोप लगाया गया है कि रिया ने सुशांत सिंह राजपूत को छल पूर्वक प्रेम जाल में फंसा कर पहले अपने भरोसे में लिया. इसके बाद उनका मानसिक और आर्थिक शोषण करती रहीं. उन्होंने कहा कि जब उनके सहयोग से अपने फिल्मी करियर में उसे फायदा मिलने लगा और जब मकसद पूरा हो गया, तब उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को अपने जीवन से दूध की मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया.

मुजफ्फरपुर कोर्ट में चक्रवर्ती पर केस दर्ज

वहीं, परिवादी के अधिवक्ता कमलेश कुमार ने बताया कि यह मामला 420 और 306 धारा के अंतर्गत दर्ज किया गया है, जिस पर कोर्ट ने सुनवाई के लिए 24 जून की तिथि मुकर्रर की है. इस मामले में अधिकतम सजा 10 वर्षों की हो सकती है.

अभिनेता सुशांत ने की थी आत्महत्या
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने पिछले रविवार को अपने मुंबई स्थित आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. सुशांत के निधन से फिल्म इंडस्ट्री को जबरदस्त झटका लगा है. हर कोई अफसोस जता रहा है. हालांकि उनकी खुदकुशी की असली वजह अबतक स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन माना जा रहा है कि वे काफी समय से डिप्रेशन में थे. वहीं, उनके परिवार के लोगों ने मामले की जांच की मांग की है. पुलिस कई एंगल से मामले की तफ्तीश कर रही है. बिहार के मुजफ्फरपुर और पटना में सलमान खान और करण जौहर समेत कई फिल्मी कलाकारों और निर्माताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

देखें रिपोर्ट

रिया से मुंबई पुलिस की पूछताछ
आपको बताएं कि हाल ही में मुबंई पुलिस ने सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती का बयान दर्ज किया था. अपने बयान में रिया ने यश राज फिल्म्स का जिक्र करते हुए कहा था कि सुशांत उनसे यश राज फिल्म्स से कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने की बात कह रहे थे, क्योंकि वह खुद भी ऐसा कर चुके थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details