बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर :  सड़क हादसे में कारोबारी की मौत, मुआवजे की मांग पर गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम - बिहार में कोहरे का कहर

मुजफ्फरपुर में कोहरे की वजह से सड़क दुर्घटना में कारोबारी की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई. साथ ही मृतक के परिजनों को भी मामले की जानकारी दी गई. परिजनों ने मौके पर पहुंच कर मुआवजे की मांग को लेकर घंटों तक सड़क जाम कर दिया.

मुजफ्फरपुर
कोहरे के कारण सड़क दुर्घटना में कारोबारी की हुई मौत

By

Published : Jan 23, 2021, 2:01 PM IST

मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार में कोहरा कहर बरपा रहा है. कोहरे के कारण सड़क दुर्घटना में काफी वृद्धि हुई है. शनिवार की सुबह कोहरे के कारण करजा थाना क्षेत्र के पकरी पुल के समीप सड़क दुर्घटना में मौके पर एक की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें..गोपालगंज: घने कोहरे के कारण खड़ी ट्रक में बस ने मारी टक्कर, 3 लोग घायल

अज्ञात वाहन के टक्कर से मौत
मृतक महाराजा कुमार अपने दोस्त सोने लाल के साथ ससुराल जा रहा था. ससुराल जाने के क्रम में करजा थाना क्षेत्र के पकड़ी पुल के समीप अज्ञात वाहन से जोरदार टक्कर हो गई. जिस कारण उसकी उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें..पटना: घने कोहरे की वजह से टकराई कई गाड़ियां, 1 घायल

मुआवजे की मांग को लेकर घंटो सड़क जाम
दुर्घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया. लोगों के द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई. साथ ही मृतक के परिजनों को भी मामले की जानकारी दी गई. परिजनों ने मौके पर पहुंच कर मुआवजे की मांग को लेकर घंटों तक सड़क जाम कर दिया.

मुआवजे के तौर पर दिया जाएगा 4 लाख रुपया
अंचल अधिकारी मड़वन सतीश कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में महाराजा कुमार नामक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक मुशहरी प्रखंड के रहने वाला था. मुशहरी सीओ से बात हुई है. सरकारी प्रावधान के तहत इनके परिजनों को मुआवजे के तौर पर 4 लाख रुपया दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details