मोतिहारीःपूर्वी चंपारण जिले के कोटावा के पास एनएच 28 पर एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही थी. बताया जाता है कि बस ओवरलोड थी. घटना में बस का ड्राईवर गाड़ी के स्टेयरिंग में फंस गया. जिसे स्थानीय ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
दिल्ली से मुजफ्फरपुर आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त, कई यात्री जख्मी - Bus coming to Muzaffarpur from Delhi overturned
ट्रेन में टिकट नहीं मिलने के कारण कई लोग दिल्ली से छठ पूजा करने के लिए बस में सवार होकर अपने-अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान ट्रक से साइड लेने के क्रम में बस पलट गई और यह हादसा हुआ.
घटना में लगभग 24 यात्री जख्मी
जानकारी के मुताबिक एक प्राईवेट यात्री बस अशोक ट्रेवल्स दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही थी. बस में क्षमता से काफी अधिक यात्री सवार थे. इसी दौरान कोटवा के पास ट्रक से साइड लेने के क्रम में बस पलट गई. घटना में ड्राइवर बस के स्टेयरिंग में फंस गया. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बस ड्राइवर और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया. घटना में लगभग 24 यात्री जख्मी हुए हैं.
छठ करने के लिए घर आ रहे थे लोग
घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद दूसरी सवारी गाड़ी से घर भेजा गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को बस से निकालवाने में जुट गई. यात्रियों ने बताया कि बस में एक ही ड्राईवर था. इसके अलावा बस में 57 यात्री सवार थे. दरअसल, छठ को लेकर बाहर रहने वाले लोग रेलवे टिकट नहीं मिल पाने के कारण बस से अपने घर आ रहे हैं. जिसका फायदा उठाकर बस वाले क्षमता से अधिक यात्रियों को बस में सवार कर लेते हैं.