मुजफ्फरपुर: शहर के चोर बेखौफ हैं. चोरों ने अहियापुर थाना से चंद कदमों की दूरी पर दो दुकानों का शटर काट कर लाखों रुपए की चोरी कर फरार हो गए. चोरों ने शटर काट कर रेडीमेट और पार्ट्स दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मुजफ्फरपुर में चोरों के हौसले बुलंद, एक साथ दो दुकानों के शटर काटकर की चोरी - दो दुकानों में चोरी
दुकान में चोरी की सूचना पर पहुंचे दुकानदार ने बताया कि सुबह में चोरी की जानकारी मिली, जब दुकान आकर देखा तो पूरा सामान बिखड़ा पड़ा था.
शटर काटकर दो दुकानों में चोरी
मुजफ्फरपुर में बेखौफ चोरों ने अहियापुर थाना से कुछ ही दूरी पर दो दुकानों का शटर काट कर लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने शटर काट कर रेडीमेट और पार्ट्स दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. दुकान में चोरी की सूचना पर पहुंचे दुकानदार ने बताया कि सुबह में चोरी की जानकारी मिली, जब दुकान आकर देखा तो पूरा सामान बिखड़ा पड़ा था. वहीं एक साथ दो दुकानों में चोरी की घटना से इलाके के व्यापारियों में दहशत है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
जांच में जुटी पुलिस
चोरी की सूचना मिलते ही अहियापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. लेकिन जिसतरह से थाने से चंद कदमों की दूरी पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है उससे व्यापारियों में खौफ देखा जा रहा है. साथ ही इससे पता चलता है कि चोरों के हौसले कितने बुलंद हैं.