मुजफ्फरपुर: जिले के मिठनसराय माधोपुर गांव में बारिश के पानी को बहाने के लिए हुए आपसी विवाद में भाई ने भाई का घर जला दिया. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की तब तक पूरा घर जलकर राख हो गया. इस घटना में गृहस्वामी की एक बकरी जलकर मर गई तो वहीं, एक भैंस और उसका बच्चा झुलस गया.
मुजफ्फरपुर: पानी की निकासी को लेकर विवाद में भाई ने भाई के घर में लगाई आग - आपसी विवाद
बारिश के पानी को बहाने को लेकर दो भाईयों के बीच विवाद हुआ. इसमें एक भाई ने दूसरे भाई के घर को जला दिया. इस घटना में गृहस्वामी की एक बकरी जलकर मर गई तो वहीं, एक भैंस और उसका बच्चा झुलस गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
पीड़ित जलालउद्दीन ने बताया कि उसका पूर्व से ही भाई के साथ संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है. शुक्रवार को बरसात के पानी को बहाने के लेकर झगड़ा हुआ. जिसके बाद उसने रात को 2 बजे के करीब घर में आग लगा दिया. पीड़ित ने घटना के बाद थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
लसगरीपुर पंचायत के मुखिया इंद्र मोहन झा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि भाई-भाई के बीच का विवाद है. मामले की जांच के बाद ही कहा जा सकता है कि घटना को किसने अंजाम दिया है. मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.