बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Muzaffarpur News: भाजपा विधायक के पेट्रोल पंप से 2 लाख रुपए की लूट, CCTV खंगाल रही पुलिस - Etv Bharat Bihar

बिहार के मुजफ्फरपुर में लूट का मामला सामने आया है. अपराधियों ने भाजपा विधायक के पेट्रोल पंप से लूट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान अपराधियों ने नोजल कर्मी से 2 लाख रुपए की लूट की और फरार हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. भाजपा विधायक ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 13, 2023, 9:48 PM IST

मुजफ्फरपुरःबिहार मेंअपराधियों का मनोबल लगातार सिर चढ़कर बोल रहा है. मुजफ्फरपुर में भाजपा विधायक के पेट्रोल पंप से लूट का मामला सामने आया है. अपराधियों ने इस दौरान करीब दो लाख रुपए की लूट की है. घटना जिले के जिले के सरैया थाना क्षेत्र के छितरी स्थित पेट्रोल पंप की है. बाइक सवार अपराधियों ने नोजल मैन से लूटपाट करने के बाद बड़े आराम से भाग निकले. यह पेट्रोल पंप जिले के पारू विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक अशोक सिंह का है.

यह भी पढ़ेंःLoot In Siwan: सिवान में अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान में की लूट, 15 लाख के जेवर सहित 2 लाख कैश ले उड़े

पूरे इलाके में हड़कंपःलूटपाट की सूचना मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंचे बीजेपी विधायक और स्थानीय सरैया थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. इस दौरान बीजेपी विधायक ने स्थानीय थाना पुलिस को अविलंब कार्रवाई करने की बात कही. पूरे मामले में बातचीत के क्रम में बीजेपी विधायक अशोक सिंह ने कहा कि करीब दो लाख के आसपास की लूट है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उम्मीद है जल्द कामयाबी मिलेगी.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिसः बता दें कि बिहार में आए दिन लूट, हत्या, बलात्कार की घटना आम हो गई. पूरे बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ा हुआ है. पेट्रोल पंप पर लूट के दौरान बड़ी घटना नहीं हुई यही गनीमत है. पूरे मामले पर पूछे जाने पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने कहा कि एक पेट्रोल पंप पर से लूटपाट की घटना हुई है. लूट की राशि कितनी है यह अभी बता पाना जल्दबाजी होगा. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा. इधर पुलिस घटना के बाद पेट्रोल पंप का सीसीटीवी खंगाल रही है.

"पेट्रोल पंप से लूट की जानकारी मिली है. कितने रुपए की लूट हुई है, इसके बारे में बता पाना बिना जांच के संभव नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पेट्रोल पंल पर लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. जल्द ही अपराधियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी."-कुमार चंदन, एसडीपीओ, सरैया, मुजफ्फपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details