बिहार

bihar

मुजफ्फरपुर में सीएम की दो रैलियों में उमड़ी भीड़ देख एनडीए उत्साहित

By

Published : Oct 23, 2020, 5:31 PM IST

मुजफ्फरपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो रैलियां को संबोधित किया. सीएम को सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे . सभा में उमड़ी भीड़ को देख एनडीए ने मुजफ्फरपुर की सभी 11 सीटों पर जीत का दावा किया है.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर: मीनापुर के जेडीयू प्रत्याशी मनोज कुमार और पारु के बीजेपी प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह के समर्थन में आज सीएम नीतीश कुमार ने मुज़फ्फरपुर में दो रैलियां की. जिसमें भारी भीड़ देखने को मिली. इससे उत्साहित एनडीए गठबंधन के नेताओ ने दावा किया कि इस बार भी एनडीए के पक्ष में लहर है.

सीएम की सभा में उमड़ी भीड़
आमतौर पर पार्टियां चुनावी सभा में उमड़ी भीड़ से पार्टी की स्थिति और जनता का मन टटोलने की कोशिश करती है. मीनापुर प्रखंड के हाई स्कूल परिसर में खचाखच उमड़ी लोगों की भीड़ से उत्साहित जेडीयू के जिलाध्यक्ष रंजीत साहनी ने दावा किया कि इस बार भी जिले की सभी ग्यारह सीटों पर एनडीए का कब्जा होगा.

एनडीए उत्साहित

11 सीटें तय करेंगी उत्तर बिहार में एनडीए की किस्मत
बिहार के 243 सीटों में से 11 सीटें मुजफ्फरपुर की हैं. ये सीटें काफी अहमियत रखती हैं. पिछले चुनाव में 11 में से 6 सीटें नीतीश कुमार और लालू के महागठबंधन के खाते में गई थी. लेकिन इस बार समीकरण बदल गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details