मुजफ्फरपुर: मानसून शुरू होने के साथ औराई और कटरा में बागमती नदी की प्रवाह तेज होने लगी है. पहली बारिश में ही बागमती नदी अपना रौद्र रुप दिखाने लगी है. नदी के जलस्तर में पांच फीट से अधिक की वृद्धि हुई है.
मुजफ्फरपुर: मानसून की पहली बारिश में ही बहा बकुची पीपा पुल
मुजफ्फरपुर के कटरा में बकुची पीपा पुल मानसून की पहली बारिश में ही बह गया. जिसकी वजह से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है.
पीपा पुल बागमती की तेज धारा में बहा
कटरा प्रखंड का बकुची पीपा पुल बागमती की तेज धारा में बह गया. जबकि गंगेया में बना पीपा पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया, जिसे ग्रामीण सुबह से बचाने में लगे हैं. वहीं, बसघट्टा डायवर्सन पर चार फीट पानी बह रहा है. दूसरी ओर औराई प्रखंड में बागमती नदी की उपधारा पर मधुवन प्रताप और अतरार घाट पर बना चचरी पुल ध्वस्त हो गया है.
बाढ़ की आशंका से सहमे स्थानीय
पुल के टूट जाने की वजह से प्रखण्ड की बड़ी आबादी का आवागमन काफी प्रभावित हुआ है. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, इस इलाके के लोग अभी से ही बाढ़ की आशंका से सहमे हुए हैं.