मुजफ्फरपुर:बागमती नदी (Bagmati River) ने कटरा और औराई के मधुवन प्रताप में तबाही मचा दी है. औराई के मधुवन प्रताप में ड्रोन से लिए गए वीडियो में बाढ़ की विभीषिका साफ देखी जा रही है. दूर-दूर तक सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें:Flood in Muzaffarpur: बागमती नदी के उफान से तीन प्रखंडों के हालात बिगड़े, बरूआरी-शिवदहा मार्ग बाधित
बागमती और लखनदेई नदी का जलस्तर बढ़ा
नेपाल से पानी छोड़े जाने के बाद बागमती और लखनदेई नदी का जलस्तर बढ़ने से मुजफ्परपुर के औराई, कटरा और गायघाट प्रखंडों में भीषण तबाही शुरू हो गयी है. बाढ़ की भयावहता का अंदाजा औराई के मधुवन प्रताप गांव में ड्रोन से लिये गये वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है. ड्रोन के माध्यम से दूर-दूर तक पानी ही पानी नजर आ रहा है. पानी में घिरे गांव टापू की तरह दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें:Muzaffarpur Flood: उफान पर लखनदेई नदी, जान जोखिम में डालकर सड़क पार कर रहे लोग
बाढ़ के पानी से घिरा कटरा प्रखंड
गौरतलब है कि औराई और कटरा प्रखंड के 31 वार्ड इस वक्त पूरी तरह बाढ़ के पानी से घिरे हुए है. इनका सड़क संपर्क भी प्रखंड मुख्यालय से टूटा हुआ है. ऐसे में वीडियो में गांव में ऊंचे जगहों पर शरण लिए लोग भी साफ नजर आ रहे हैं. इन इलाकों में अभी भी बागमती नदी के जलस्तर में बेहताशा वृद्धि हो रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज उत्तर बिहार के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने वाले हैं.