मुजफ्फरपुर:बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) की रफ्तार कम हो गई है. संक्रमण दर में कमी आने के साथ ही कोरोना गाइडलाइन में छूट मिली है. सोमवार से मंदिर, मॉल, पार्क सहित कई चीजों में छूट दी गई है. मुजफ्फरपुर जिले के प्रसिद्ध बाबा गरीब नाथ मंदिर भक्तों के लिए खोल दिया गया (Baba Garib Nath Temple Open For Devotees) है. मंदिर खुलने के साथ ही सुबह से ही पूजा-पाठ करने के लिए भक्तों की भीड़ मंदिर की ओर आने लगी.
ये भी पढ़ें-जमीन के अंदर लेटकर आदि शक्ति की उपासना करते हैं गराती बाबा, एक बूंद पानी भी नहीं करते ग्रहण
बाबा गरीब नाथ मंदिर खुलने के साथ ही मंदिर के आसपास के फूल और प्रसाद की दुकानें खुलने से एक बार फिर से रौनक लौट आई है. तरह-तरह की फूलों और विभिन्न प्रकार के प्रसाद से दुकानें सजी हैं. भक्त भोलेनाथ का दर्शन करने और पूजा पाठ करने मंदिर पहुंच रहे हैं.
गरीब नाथ मंदिर के पुजारी अभिषेक पाठक ने कहा कि करीब एक माह के बाद संक्रमण की दर कम होने के कारण सरकार और जिला प्रशासन की ओर से मंदिर खोलने की छूट दी गई है. कोरोना काल में सबसे अधिक मंदिर और मठों के आसपास अपनी रोजी-रोटी चलाने वाले छोटे-छोटे दुकानदार सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं, लेकिन खुशी की बात है कि अब मंदिर आम भक्तों के लिए खोल दिया गया है.