मुजफ्फरपुर:औराई अग्नि पीड़ित लोगों को 4 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक पैसा नहीं मिला है. पीड़ित परिवार रोज-रोज ब्लॉक का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन इन पीड़ित परिवारों का दर्द सुनने वाला कोई नहीं है.
4 वर्ष में भी नहीं मिला अग्नि पीड़ित परिवारों को मुआवजा, आंदोलन की चेतावनी - fire victims families
औराई अग्नि पीड़ित परिवारों को 4 सालों से मुआवजा नहीं मिला है. राष्ट्रवादी क्रांति दल के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार साह ने बताया कि अविलंब भुगतान नहीं किया गया तो बड़े पैमाने पर आंदोलन और भूख हड़ताल किया जाएगा.
Aurai fire victims
राष्ट्रवादी क्रांति दल के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार साह ने बताया कि अविलंब भुगतान नहीं किया गया, तो बड़े पैमाने पर आंदोलन और भूख हड़ताल किया जाएगा. उन्होंने जिलाधिकारी से मांग कि है कि जल्द से जल्द आवंटन और अग्नि पीड़ित लोगों का भुगतान किया जाए.
'आवंटन राशि का नहीं हुआ है भुगतान'
वहीं, इस मामले पर अंचलाधिकारी से बात की गई. तो उन्होंने बताया कि भुगतान की राशि का आवंटन अभी तक नहीं मिला है. इस कारण अभी तक पीड़ित परिवारों को मुआवजा नहीं मिला है.