बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुज़फ्फरपुरः लॉकडाउन का पालन करा रहे एएसआई से मारपीट - एएसआई से मारपीट

मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर ओपी थाना क्षेत्र में लॉकडाउन का पालन करा रहे एएसआई की ई-रिक्शा चालक और उसके सहयोगियों ने पिटाई कर दी.

पुलिस
पुलिस

By

Published : May 17, 2021, 7:45 PM IST

मुजफ्फरपुर:जिले के सिंकंदरपुर ओपी थाना क्षेत्र में पुलिस लॉकडाउनका पालन करवा रही थी. इस दौरान पुलिस ई-रिक्शा को रोका और उससे लॉकडाउन में निकलने के बारे में पूछताछ की. पूछने पर ई-रिक्शा चालक और उसके साथियों ने पिटाई कर दी. जिससे एक एएसआई घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी प़ढ़ें-देखिए मुख्यमंत्री जी! आपके गृह जिले में कचरा उठाने वाले ठेले से ढोया जा रहा है कोरोना मरीजों का शव

जानकारी के अनुसार, सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र के चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस लॉकडाउन का पालन करा रही थी. इस दौरान पुलिस ने ई-रिक्शा पकड़ा और चालक से पूछताछ की. सही जवाब नहीं देने पर पुलिस ने ई-रिक्शे को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया. जिसके बाद रिक्शा चालक और उसके सहयोगियों ने ट्रैफिक पुलिस के एएसआई गिरीश सिंह के साथ मारपीट की. जिससे वह घायल हो गये. पुलिसकर्मी के घायल होने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details