मुजफ्फरपुर:कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया. लॉकडाउन की मार आम लोगों से लेकर खास पर भी पड़ा. वहीं,कलाकारी और आर्ट वर्क से पूरे परिवार का भरण-पोषण करने वाले प्रतिभाशाली कलाकारों की मुश्किलें कम नहीं हो पा रही है. अनलॉक होने के बाद भी उनकी परेशानी यथावत है. एक तरफ कलाकृतियों का खरीददार नहीं मिल पा रहा है. दूसरी तरफ जीवन-यापन करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है.
अपनी कारीगरी से दिल को छू लेने वाले हुनरबाज कलाकारों को इन दिनों संकट के दौर से गुजरना पड़ रहा है. कोरोना संक्रमण के दौर में अपने आर्ट वर्क के साज-सज्जा और कलाकृतियां बनाने वाले मुजफ्फरपुर के कलाकारों के सामने विकट संकट उत्पन्न हो गया है. मानों, कलाकारों के हुनर पर ग्रहण लग गया हो. आर्टिस्ट पूरे लगन से कलाकृतियां बना रहे हैं लेकिन बाजार में खरीदार नहीं है. जिससे उनकी कलाकृतियां वर्कशॉप में डंप की जा रही है.