मुजफ्फरपुर: जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. लॉकडाउन लगाए जाने के बावजूद प्रतिदिन बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं. इसके मद्देनजर सोमवार को जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में कोरोना मरीजों की जांच और इलाज की व्यवस्था को लेकर विशेष समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जिसमें जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ-साथ जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो ने भी भाग लिया.
300 से ज्यादा केस एक्टिव
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए डीएम ने कहा कि जिले में अभी तक कोरोना के 1,100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इसमें से अधिकतर लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं 300 से ज्यादा केस अभी भी एक्टिव है. इसके बारे में जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि अधिकतर मामले बिना लक्षण वाले सामने आ रहे हैं. सभी को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है. जबकि गंभीर मामलों से जुड़े मरीजों को एसकेएमसीएच मेडिकल कालेज में रखा जा रहा है.