मुजफ्फरपुर: जिले के एसकेएमसीएच में चमकी बुखार से पीड़ित एक और बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अब तक कुल चार बच्चे चमकी बुखार से दम तोड़ चुके हैं.
ये भी पढ़ें :मुजफ्फरपुर: 20 बच्चों में AES की पुष्टि, चमकी बुखार से पीड़ित 5 बच्चे SKMCH में भर्ती, 1 की हालत नाजुक
कोरोना के बीच चमकी बुखार का कहर
एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में भर्ती पारू के ढाई वर्षीय अरगान की देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गई. चमकी बुखार का लक्षण दिखने के बाद गंभीर हालत में उसे सोमवार की सुबह एसकेएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच क्रम में उसके चमकी बुखार से पीड़ित होने की पुष्टि हुई थी.
अब तक 4 बच्चों की हो चुकी है मौत
गौरतलब है की इस वर्ष एसकेएमसीएच में अब तक चमकी बुखार के 20 मामलों की पुष्टि में हो चुकी है. जिनमें से 4 बच्चों की मौत इलाज के दौरान हो गई. मुजफ्फरपुर की बात करें तो सिर्फ 9 बच्चों में ही चमकी बुखार की पुष्टि हुई है.