बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में एंबुलेंस चालक पाया गया कोरोना पॉजिटिव, एक हफ्ते पहले डेड बॉडी लेकर गया था लखनऊ - Muzaffarpur

अहियापुर इलाके का रहने वाला 19 वर्षीय युवक एक एंबुलेंस चालक है जो एक सप्ताह पहले एक डेड बॉडी लेकर लखनऊ गया था.

Muzaffarpur
Muzaffarpur

By

Published : May 20, 2020, 11:22 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में बुधवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. कोरोना संक्रमित युवक जिले के अहियापुर इलाके का रहने वाला है. 19 वर्षीय युवक एक एंबुलेंस चालक है जो एक सप्ताह पहले एक डेड बॉडी लेकर लखनऊ गया था. वहां से लौटने के बाद उसने एसकेएमसीएच में अपनी जांच करवायी. जांच के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

फिलहाल मरीज को कोविड केयर सेंटर में आईसोलेट कराया जा रहा है. यहां निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत संक्रमित युवक का इलाज किया जाएगा. वहीं मेडिकल टीम, मरीज के क्लोज कांटेक्ट में आए लोगों का पता लगाने में जुट गई है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 31 हो गई है. जबकि 6 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.

पूरी तत्परता से काम कर रहा जिला प्रशासन
बता दें कि जिला प्रशासन कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए बाहर से आए लोगों की पूरी तत्परता से मॉनिटरिंग कर रही है. बाहर से आए सभी व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखकर उनकी कोरोना जांच करवायी जा रही है. बुधवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details