मुजफ्फरपुर: जिले के पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर बरुराज थाना पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. लक्ष्मीनिया गांव स्थित मध्य विद्यालय के समीप पोखर में शराब माफियाओं ने विदेशी शराब का खेप छिपा कर रखा था.
शराब माफियाओं का 'रईसी' अंदाज, पुलिस को चमका देने के लिए अपनाते हैं ये हथकंडा - भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. मौके से फरार शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद
मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने एएसआई रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और उक्त स्थान पर छापेमारी की गई. इस दौरान 20 बोतल केन बियर, 375 एमएल का 77 बोतल और 750 एमएल का 7 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है जो हरियाणा निर्मित है. मामले में नामजद एफआईआर दर्ज किया गया है. मौके से फरार शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
फिल्मी अंदाज में छुपाया गया था शराब
कुछ सालों पहले एक फिल्म आई थी "रईस". शाहरुख खान ने उस मूवी में एक शराब माफिया का किरदार निभाया था. फिल्म में दिखाया गया था कि कैसे शराब माफिया रस्सी के सहारे शराब की खेप को बांध कर पानी में छिपा देते हैं. अब ऐसे ही हथकंडे मुजफ्फरपुर के शराब माफियाओं ने भी अपनाना शुरू कर दिया है.