मुजफ्फरपुर: जिला पुलिस को शराब और शराब के तस्करी करने वालों के खिलाफ जारी अभियान में सोमवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसएसपी के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. इस दौरान नगर थाना क्षेत्र के लकड़ीढही इलाके से कुख्यात बदमाश और शराब के माफिया सूरज गुप्ता को उसके एक सहयोगी संजीव राय के साथ गिरफ्तार किया है. इन सभी के पास से हथियार भी बरामद किया गया है.
मुजफ्फरपुर: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार के साथ शराब तस्कर गिरफ्तार - मुजफ्फरपुर में हथियार के साथ शराब तस्कर गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर में पुलिस ने छापेमारी अभियान के दौरान शराब तस्कर को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. उसके पास से कुछ कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किया गए हैं.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने अपराधियों के पास से 2 हथियार, कुछ कारतूस और मोबाइल फोन के साथ ही एक बिना नंबर की बाइक को जब्त किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
कई मामले दर्ज
डीएसपी नगर रामनरेश पासवान ने बताया कि पकड़े गए शराब माफिया सूरज गुप्ता पर शहर के नगर थाना क्षेत्र में पूर्व से आधा दर्जन से अधिक मामले और कांड दर्ज हैं. पकड़े गए दोनों अपराधियों की पुलिस पहले से तलाश कर रही थी. पकड़े गए दोनों अपराधी शहर के कई क्षेत्रों में शराब के कारोबार को चला रहे थे.