मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. रविवार की देर रात जिले के सकरा थाना क्षेत्र के रेपुरा में बारात से लौट रहे दो बाइक की भिड़ंत हो गई, जिसमें दो युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की जानकारी सकरा पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची 112 की टीम ने आनन-फानन में घायल दो शख्स को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जबकि दोनों शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान मनिहारी थाना क्षेत्र के माड़ीपुर निवासी विनोद राम के 18 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई है. वहीं दूसरे शव की पहचान जमहरुआ पंचायत के जगदीशपुर गांव निवासी मुखिया राय के 28 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार के रूप में हुई है.
पढ़ें-Live Road Accident: मुजफ्फरपुर में मौत की लाइव तस्वीर, देखकर कांप जाएगी रूह
मृतक एयर फोर्स में था कार्यरत: बता दें कि देर रात को हुए इस सड़क दुर्घटना में मृतक मुखिया राय के पुत्र संतोष कुमार विगत 4 वर्ष पूर्व से एयरफोर्स में थे और अभी वह दरभंगा एयरफोर्स में पोस्टेड थे. इससे पूर्व वह तकरीबन ढाई वर्ष जम्मू में पोस्टेड रहे हैं. संतोष कुमार की मौत की सूचना मिलने के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है. उनकी पत्नी और पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. लोगों का कहना है कि संतोष कुमार की 6 महीने पूर्व वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के इशुपुर में शादी हुई थी.
मौत से गांव में पसरा मातम:सड़क दुर्घटना में संतोष कुमार की मौत की खबर जैसे ही उसके गांव जमुआ पंचायत के जगदीशपुर में पहुंची पूरा गांव गमगीन हो गया. पूरे गांव के लोगों की आंखें नम हो गई. मामले में कोई भी ठीक से कुछ बोल नहीं पा रहा है. सकरा थाना में कार्यरत 112 की टीम के रितेश कुमार सिंह ने फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि देर-रात सूचना प्राप्त हुई थी कि सकरा थाना क्षेत्र के रेपुरा में दो बाइक की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर घायल लोगों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
"देर-रात सूचना प्राप्त हुई थी कि सकरा थाना क्षेत्र के रेपुरा में दो बाइक की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर घायल लोगों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है."-रितेश कुमार सिंह, 112 की टीम