बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अहियापुर कांड: मुजफ्फरपुर पहुंची महिला आयोग की टीम, अध्यक्ष ने कहा- पीड़ित परिवार को जल्द मिलेगा न्याय - युवती को जिंदा जलाकर मारने का प्रयास

महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने बताया कि सरकार से पीड़िता को 8 लाख रुपये मुआवजे की राशि 3 से 4 दिनों में मिल जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी पर जल्द कार्रवाई की जाएगी.

Muzaffarpur
Muzaffarpur

By

Published : Dec 16, 2019, 2:56 AM IST

Updated : Dec 16, 2019, 5:51 AM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में दुष्कर्म में असफल होने पर एक युवती को जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया गया था. अब यह मामला तूल पकड़ता दिख रहा है. रविवार को पटना से महिला आयोग की टीम मामले की जांच करने के लिए मुजफ्फरपुर पहुंची. जहां महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने सर्किट हाउस में सिटी एसपी और नगर डीएसपी से इस घटना की जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को जल्द न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें:- मुजफ्फरपुर: दुष्कर्म में असफल होने पर युवती को जिंदा जलाया

आरोपी पर जल्द होगी कार्रवाई
महिला आयोग की अध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित परिवार को सरकार से 8 लाख रुपये मुआवजे की राशि 3 से 4 दिनों में मिल जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी पर जल्द कार्रवाई की जाएगी. साथी ही अहियापुर थाना प्रभारी पर भी कार्रवाई की जाएगी.

मुजफ्फरपुर पहुंचीं महिला आयोग की टीम, कहा- पीड़ित परिवार को जल्द मिले न्याय

जिंदा जलाने का किया प्रयास
बता दें कि बीते दिनों एक युवक ने दुष्कर्म में असफल होने पर युवती को मिट्टी का तेल छिड़ककर जिंदा जलाने का प्रयास किया था. इसके बाद युवक ने दोस्तों संग मिलकर युवती को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. फिर वहां से फरार हो गया था.

Last Updated : Dec 16, 2019, 5:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details