मुजफ्फरपुर: जिले में इंसेफेलाइटिस के कारण सैकड़ों बच्चों की मौत हो गई. कई मौतों के बाद अब सरकार हरकत में आई है. सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को एसकेएमसीएच का दौरा किया. इसके बाद मुख्य सचिव दीपक कुमार ने जानकारी दी और कहा कि सीएम ने दौरे के बाद कई जरूरी निर्देश जारी किए हैं.
मुजफ्फरपुर दौरे के बाद CM ने दिए कई दिशा-निर्देश, मुख्य सचिव ने दी जानकारी - जागरूकता अभियान
मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि 1 साल के भीतर मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज को 1500 बिस्तर का बना दिया जाएगा. इसके अलावा मरीज के परिजनों के रहने के लिए धर्मशाला का भी निर्माण कराया जाएगा.
अस्पतालों में एक साल के भीतर बढ़ेगी व्यवस्था
मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज, पटना मेडिकल कॉलेज और एम्स से कई वरिष्ठ डॉक्टरों को मुजफ्फरपुर के लिए रवाना किया गया है. साथ ही 1 साल के भीतर मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज को 1500 बिस्तर का बना दिया जाएगा. इसके अलावा के परिजनों के रहने के लिए धर्मशाला का भी निर्माण कराया जाएगा. मुख्य सचिव ने यह भी बताया कि एसकेएमसीएच को कुल 2500 बेडों का बनाया जाएगा.
अनुसंधान में जुटे हैं डॉक्टर
मुख्य सचिव ने बताया कि मुजफ्फरपुर के हालात को देखते हुए सभी आंगनबाड़ी सेविका और एएनएम को जागरूकता अभियान चलाने के लिए निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बीमारी के सटीक कारण का पता अभी तक नहीं चल पाया है. कई स्तर के विशेषज्ञों की टीम मुजफ्फरपुर भेजी जा रही है, ताकि बीमारी के प्रमुख कारणों का पता लगा सकें.