मुजफ्फरपुर:जिले में पड़ रही तेज उमस वाली भीषण गर्मी (Heavy Heat) की वजह से लगातार जिले में चमकी बुखारके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. एक बार फिर एसकेएमसीएच (SKMCH) में तीन बच्चों के चमकी बुखार (AES) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जिसके साथ अब चमकी बुखार से जुड़े मामलों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है.
ये भी पढ़ें-Muzaffarpur News: चमकी बुखार से पीड़ित 3 बच्चे केजरीवाल अस्पताल में भर्ती, आंकड़ा पहुंचा 54
फिलहाल मुज़फ्फरपुर के एसकेएमसीएच अस्पताल (SKMCH Hospital) में चमकी बुखार से पीड़ित छह बच्चे पीकू वार्ड (PICU Ward) में इलाजरत है. वहीं तीन बच्चे शहर के केजरीवाल अस्पताल में भर्ती हैं. मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों में शिवहर, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, वैशाली, मोतिहारी और मुजफ्फरपुर के बच्चे शामिल हैं.
गौरतलब है कि अभी तक जिले में चमकी बुखार से जुड़े सबसे अधिक मामले जून महीने में आते रहे हैं लेकिन इस बार मौसम में आये बदलाव की वजह से जुलाई में चमकी बुखार से जुड़े मामलों में अप्रत्याशित रूप से इजाफा नजर आ रहा है. जहां अब एसकेएमसीएच के साथ निजी अस्पताल में भी चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों के मामले सामने आ रहे हैं. पिछले दस दिनों में चमकी बुखार से जुड़े बीस से अधिक मामले सामने आए हैं वहीं अभी भी मौसम के मिजाज को देखते हुए इसमें और तेजी आने की आशंका जताई जा रही है. वहीं इस वर्ष अभी तक चमकी बुखार से 11 बच्चों की मौत भी हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर: चमकी बुखार से पीड़ित 3 बच्चे SKMCH में भर्ती, आकड़ा 50 के पार