मुजफ्फरपुर: जिले के नगर थाना क्षेत्र के पक्की सराय रोड स्थित मुहल्ले में नशेड़ियों ने एक घर में घुसकर गर्भवती महिला की जमकर पिटाई की. साथ ही उसकी मां को भी पीटा. पीड़िता की हालत नाजुक बताई जा रही है. गर्भवती महिला और मां का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
असामाजिक तत्वों ने घर में घुसकर गर्भवती महिला के साथ की मारपीट, अस्पताल में भर्ती - मुहल्ले में नशेड़ियों का जमावड़ा
मुहल्ले में नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है. वहां से गुजरती महिलाओं पर टिप्पणी भी करते हैं. जिसका पीड़िता ने कई बार विरोध किया, तो नशेड़ियों ने घर में घुसकर गर्भवती महिला और उसकी मां से मारपीट की.
विरोध पर महिला को जमकर पीटा
लोगों का कहना है कि मोहल्ले में हमेशा नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है. आए दिन नशेड़ी एकत्रित होकर नशा करते है और राहगीरों को परेशान करते हैं. पीड़िता ने जब इस बात का विरोध किया तो नशेड़ियों ने गर्भवती महिला और उसकी मां के साथ जमकर मारपीट की. वहीं, आसपास के लोगों ने आकर महिला को बचाया और मामले को शांत किया. साथ ही गर्भवती महिला और उसकी मां को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है.
असामाजिक तत्व महिलाओं पर कसते हैं फब्तियां
पीड़िता ने बताया कि अक्सर गली में नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है. वो वहां से गुजरती महिलाओं पर टिप्पणी करते रहते हैं. जिसका पीड़िता ने कई बार विरोध भी किया है. आज मौका पाकर उन्होंने पीड़िता के साथ मारपीट की. घटना की सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है.