मुजफ्फरपुर: मनियारी थानाक्षेत्र के शाहपुर मरीचा में मंगलवार की रात आयोजित आर्केस्ट्रा के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक किशोर की मौत हो गई. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर खूब हंगामा किया.
आरकेस्ट्रा में जमकर हुई हर्ष फायरिंग, किशोर की मौत पर बवाल - मुजफ्फरपुर डीएसपी
मंगलवार की रात विजयादशमी के मौके पर रावण दहन के बाद गांव में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. आरकेस्ट्रा में नशे में धुत तीन युवकों की ओर से हवाई फायरिंग के दौरान किशोर को गोली लग गई.
हवाई फायरिंग के दौरान लगी गोली
मृतक की पहचान अभिषेक कुमार पुत्र रघुनाथ साहनी के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात विजयादशमी के मौके पर रावण दहन के बाद गांव वालों की ओर से आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. आरकेस्ट्रा में नशे में धुत तीन युवकों की ओर से हवाई फायरिंग के दौरान किशोर को गोली लग गई. उसे आनन-फानन में निजी चिकित्सालय लाया गया. उसके बाद बेहतर इलाज के लिए शहर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई.
'आरोपियों की छानबीन में जुटी पुलिस'
घटना के विरोध में महुआ-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग को जामकर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. तनाव की सूचना पर कई थानों की पुलिस गांव में कैंप कर रही है. वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए मुजफ्फरपुर डीएसपी ने बताया कि गांव वालों ने थाने में आर्केस्ट्रा आयोजन की सूचना दी थी. आर्केस्ट्रा में गोली चलने से अभिषेक कुमार पुत्र रघुनाथ साहनी की मौत हो गई. साथ ही डीएसपी ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस आरोपियों की छानबीन कर रही है.