मुजफ्फरपुर: जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल चौक के समीप एक दंपत्ति से बाइक सवार दो युवकों ने 14 महीने के बच्चे को गोद से छीन कर फरार हो गया. इसके बाद पीड़ित ने स्थानीय थाना में मामला दर्ज करवाया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.
मुजफ्फरपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद, दंपत्ति के हाथ से छीना 14 महीने का बच्चा - प्राथमिकी दर्ज
मुजफ्फरपुर में बाइक सवार अपराधियों ने दंपत्ति की गोद से 14 महीने का बच्चा छीनकर फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
घटना सोमवार देर शाम की है. अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल के पास अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. पीड़ित अजीत कुमार ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ अपने बच्चे को डॉक्टर से दिखाकर घर लौट रहे थे. इसी क्रम में जीरोमाइल चौक के पास उसकी पत्नी सब्जी खरीदने लगी. अजीत अपने 14 महीने के बच्चे को गोद मे लेकर पत्नी का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवकों ने तेजी से आकर उसके गोद से बच्चा छीनकर फरार हो गया. काफी दूर पीछा करने के बाद भी अपराधी भागने में सफल रहे.
जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. अहियापुर थाने में मामले को दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. इधर, पीड़ित दंपत्ति का रो-रो कर बुरा हाल है. इलाके में इस घटना को लेकर लोगों में दहशत है.