बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: सिंडिकेट बैंक में लूट के प्रयास मामले में 7 अपराधी गिरफ्तार - 7 criminals involved in syndicate bank robbery arrested

मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सिंडिकेट बैंक में लूट के प्रयास में शामिल 7 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

muzaffarpur
सिंडिकेट बैंक लूट के प्रयास में शामिल 7 अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Dec 7, 2019, 12:42 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के डुमरी स्थित सिंडिकेट बैंक में लूट के प्रयास करने के मामले में पुलिस ने सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. बैंक के अंदर जिस पिस्टल से फायरिंग की गई थी, उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. बरामद पिस्टल की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी.

बता दें कि जिले के सदर थाना क्षेत्र के डुमरी में 4 दिसंबर की दोपहर सिंडिकेट बैंक में लगभग आधा दर्जन अपराधी डाका डालने पहुंचे थे. लेकिन स्थानीय लोगों के साहस के कारण लुटेरे अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए. वहीं, अपराधी बैंक में फायरिंग करते हुए भाग निकले. भागने के दौरान लोगों ने उनमें से एक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

बयान देते एसएसपी जयंत कांत

ये भी पढ़ें-बिहार में बढ़ते अपराध पर बोले माले विधायक- क्राइम कंट्रोल में नाकाम नीतीश कुमार

सात अपराधी गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधी की पहचान सुमेरा के अमन सुल्तान के रूप में हुई है. इसकी निशानदेही पर गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों को पकड़ा गया है. इनमें साहिल, राजा, ओसामा, अहमद और चंदन शामिल है. एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अन्य की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details