बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लूट के अगल-अलग मामलों में 6 अपराधी गिरफ्तार - सोनाटा फाइनेंस कंपनी की शाखा को लूटने की साजिश

एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि लूट के अलग-अलग मामलों में कुल 6 अपराधियों के गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से हथियार और लूट के सामान भी बरामद की गई है.

लूट के अगल-अलग मामलों में 6 अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Nov 11, 2019, 10:04 AM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मोतीपुर, मीनापुर और पानापुर में छापेमारी कर कुल 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 7.65 mm का एक पिस्टल, एक कारतूस, एक देसी कट्टा, लूट की सात बाइक और मोबाइल बरामद किया गया है.

वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना थी कि अपराधियों का एक गिरोह कांटी स्थित बैंक ऑफ इंडिया और मोतीपुर के हाई-वे रोड स्थित सोनाटा फाइनेंस कंपनी की शाखा को लूटने की साजिश में लगा है. सूचना पर सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गई और दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इसी के साथ करीब तीन महीने पहले हुई मोतीपुर में डीटीसी कुरियर कंपनी से हुई 26 लाख की लूट मामले का भी पर्दाफाश हो गया.

मामले की जानकारी देते एसएसपी जयंत कांत

ये भी पढ़ें- वैशाली: भूमि विवाद में सरकारी शिक्षक की दबंगई, पड़ोसी के घर पर की फायरिंग

गिरफ्तार अपराधियों ने 32 मामलों में अपनी संलिपत्ता स्वीकार की
एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि इसके अलावा साहेबगंज प्रखंड के कम्प्यूटर ऑपरेटर से बाइक लूट कर अपराधी भाग रहे थे. अपराधियों के धर-पकड़ को दौरान मीनापुर के पानापुर में पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान कई राउंड फायरिंग हुई. इसमें पानापुर ओपी प्रभारी बाल बाल बचे. पुलिस की टीम ने मुठभेड़ के बीच बाइक छोड़कर भाग रहे एक अपराधी को दबोचा. उसकी निशानदेहि पर अन्य तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया. सभी ने 32 मामलों में अपनी संलिपत्ता स्वीकार की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details