मुजफ्फरपुर: जिले की पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता लगी है. पुलिस की ओर से मोतीपुर थाना क्षेत्र के एनएच-28 पर राहगीरों से लूट की कई वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा किया गया.
मुजफ्फरपुर: राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, हथियार बरामद - राहगीरों से लूटपाट की घटना
मुजफ्फरपुर में राहगीरों से लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के चार कुख्यात अपराधी गिरफ्तार हुए हैं. आरोपियों के पास से एक देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है.
राहगीरों से लूट करने वाले गिरफ्तार
पुलिस की ओर से गिरोह के चार कुख्यात अपराधियों गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है. इसकी जानकारी मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंत कांत ने दी.
4 लोगों की हुई गिरफ्तारी
एसएसपी ने बताया कि पुलिस को दूसरी सफलता सरैया थाना क्षेत्र में मिली. जहां पुलिस के वाहन जांच के क्रम में संदेह के आधार पर पकड़े गए युवकों की तलाशी ली गई. जिनके पास से तीन अवैध देसी कट्टा बरामद किया गया है. पुलिस की पूछताछ युवकों ने लूट के कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.