मुजफ्फरपुर:कोरोना वायरस का असर अब बिहारके गांवों में भी दिखाई पड़ने लगा है. मुजफ्फरपुर जिले में एक ऐसा पंचायत है जहां बीते 27 दिनों में 36 लोगों की मौत हुई है. किन वजहों से यह मौतें हुई हैं, इसका खुलासा नहीं हो पाया है.
यह भी पढ़ें -पटनाः ब्लैक फंगस से डॉक्टर की मौत, 11 नए मरीज भी मिले
दरअसल, मामला जिले के सकरा प्रखण्ड के सरमस्तपुर पंचायत का है. जहां 27 दिनों में 36 लोगों की मौत से ग्रामीणों में दहशत है. लोग डर की वजह से अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. पूरा पंचायत इलाका सुनसान है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मानें तो बहुत से लोगों में कोरोना के लक्षण देखे गये थे. संभवत: कोरोना की चपेट में आकर इलाज के दौरान ही लोगों की मौत हो गई.
प्रमोद कुमार गुप्ता, मुखिया सरमस्तपुर यह भी पढ़ें -पटना: श्याम हॉस्पिटल पर मनमाना चार्ज वसूलने के लिए FIR दर्ज, 6 दिन में कोरोना मरीज से वसूले 2.75 लाख रुपये
पंचायत के मुखिया ने बताया कि मौत होना स्वाभिक है. लेकिन हमारे यहां 26-27 दिनों में 36 लोग मरे हैं. जिनमें कुछ वृद्ध थे तो कुछ संदिग्ध मरे हैं. जिसे लेकर प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रभारी को जानकारी भी दी गई थी. लेकिन तब जांच किट की कमी बताकर गांव में जांच को टाल दिया गया था. अब प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच कर रही है.