बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में 27 लाख रुपये जब्त, स्पेशल टीम ने की कर्रवाई - Headquarter

ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के इमलीचट्टी स्थित जिला परिषद मार्केट में एक कपड़े की दुकान में एसडीएम व डीएसपी ने छापेमारी कर 27 लाख रुपये जब्त किए.प्रशासन आगे की जांच की प्रक्रिया में जुट गया है.

मुजफ्फरपुर

By

Published : Mar 27, 2019, 2:55 AM IST

मुजफ्फरपुर: शहर के जिला परिषद मार्केट में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर स्पेशल टीम ने एक कपड़े की दुकान से 27 लाख रुपये बरामद किए. टीम ने रुपये को जब्त कर लिया है और दुकानदार से पैसे का ब्यौरा मांगा है. प्रशासन आगे की जांच की प्रक्रिया में जुट गया है.

ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के इमलीचट्टी स्थित जिला परिषद मार्केट में एक कपड़े की दुकान में एसडीएम व डीएसपी ने छापेमारी कर 27 लाख रुपये जब्त किए. मुख्यालय को गुप्त सूचना मिली थी कि अज्ञात व्यक्ति पैसे लेकर आने वाला है. जिसके बाद एसडीएम पूर्वी कुंदन कुमार व डीएसपी नगर मुकुल कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम ने जिला परिषद स्थित कपड़े की दुकान में छापेमारी कर दुकान में एक झोला में रखे 27 लाख रुपये बरामद किए. टीम ने रुपये को जब्त कर लिया है. वहीं दुकानदार ने बताया कि पैसा बिजनेस का है. स्पेशल टीम ने दुकानदार से पैसा का ब्यौरा मांगा है. मौके पर पहुंचे एसडीएम व डीएसपी ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर हम लोगों ने छापा मारा है.

एसडीएम व डीएसपी

मुख्यालय को मिली थी गुप्त सूचना

मुख्यालय को सूचना मिली थी कि चुनाव में खर्च करने के लिए मोटी रकम जुटाई जा रही है. इसके बाद एसडीएम व डीएसपी के नेतृत्व में स्पेशल टीम की गठन कर छापेमारी की गई जिसमें 27 लाख रुपये बरामद किए गए. फिलहाल आगे की जांच प्रक्रिया चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details