मुजफ्फरपुर: जिले में बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर कोरियर कंपना से लगभग 26 लाख रुपये की लूट की है. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद नकाबपोश अपराधी फरार हो निकले. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
मुजफ्फरपुर में अपराधियों का तांडव, कूरियर कंपनी में 26 लाख की लूट - bihar police
मुजफ्फपुर के कांटी थाना क्षेत्र स्थित एक निजी कोरियर ब्रांच को बेखौफ अपराधियों ने अपना निशाना बनाया है. अपराधियों ने यहां से तकरीबन 26 लाख रुपये की लूट की है.
मामला जिले के कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर एनएच-57 के समीप स्थित एक निजी कोरियर सेवा के ब्रांच का है. यहां, शाम 6 बजे के आसपास अपराधियों ने हथियार के बल पर 26 लाख रुपये की लूट की है. 7 की संख्या में आए अपराधी लूट करते ही फरार हो गए.
कुछ दिन पहले ही खुली है ब्रांच
सूचना मिलने के बाद मौके पर सिटी एसपी दल बल के साथ पहुंचे. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले ही यह ब्रांच खोली गई है. पुलिस कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है. हालांकि, पुलिस ने लूट की राशि का खुलासा नहीं किया है.