बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुरः आभूषण साफ करने के बहाने लूटपाट करने वाले 2 बदमाशों की भीड़ ने की पिटाई - Crowd beaten in Muzaffarpur

काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर में आभूषण साफ करने के बहाने लोगों को लूटने वाले गिरोह के दो बदमाश भीड़ के हत्थे चढ़ गए. जिसके बाद लोगों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : Jun 20, 2020, 6:44 PM IST

मुजफ्फरपुरः जिले में आभूषण साफ करने का झांसा देकर गहना लूटने वाले गिरोह के दो बदमाश भीड़ के हत्थे चढ़ गए. भीड़ ने उनकी बुरी तरह पिटाई कर दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव के बाद दोनों को भीड़ के चंगुल से मुक्त कराकर हिरासत में ले लिया. पिटाई के दौरान एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया.

काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र का मामला
मामला काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर का है. बदमाशों ने एक महिला के सामने गहने साफ कराने का प्रस्ताव रखा. महिला बिछिया साफ कराने के लिए तैयार हो गई. बिछिया साफ करने के दौरान बदमाशों ने महिला को विश्वास में ले लिया. जिसके बाद महिला सोने की चेन निकाल कर दी.

भीड़ ने कर दी पिटाई
चेन साफ करने के क्रम में बदमाश मौका मिलते ही चेन लेकर भागने लगे. जिसके बाद महिला चिल्लाने लगी. महिला की आवाज सुनकर वहां मौजूद लोगों ने बदमाशों को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. वहीं, पुलिस के अनुसार गहने साफ करने के बहाने लोगों को लूटने वाला गिरोह राज्य के बाहर का है. जो भोली-भाली महिलाओं को अपना शिकार बनाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details