मुजफ्फरपुर:जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहांतेज बारिश के बाद उमस भरी तेज गर्मी के साथ एक बार फिर से मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार के मामले सामने आने लगे हैं. इसी क्रम में पिछले 24 घंटे में चमकी बुखार की शिकायत से जुड़े 7 बच्चे एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में भर्ती हुए हैं. वहीं दो बच्चों की चमकी बुखार से मौत भी हो गई है.
मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से 2 बच्चों की मौत समेत अब तक कुल 11 बच्चों की जानें जा चुकी हैं. वहीं जिले में चमकी बुखार से ग्रस्त 7 नये बच्चों के भर्ती होने के बाद अब तक कुल 73 मामले सामने आ चुके हैं. बता दें कि एसकेएमसीएच में पिछले आठ घंटे में इलाज के दौरान दो एईएस पीड़ित बच्चों की मौत हो चुकी है.