बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: अपराधियों का तांडव, एजेंसी संचालक से लूटे 17 लाख - एजेंसी संचालक अनुज सिंह

एजेंसी संचालक अनुज सिंह उर्फ लड्डू ने बताया कि वह कन्हौली और जीरोमाइल स्थित प्रतिष्ठान से बाइक बिक्री का 17 लाख रुपए लेकर अपने निजी चार पहिया वाहन से जा रहे थे. इसी बीच स्कार्पियों सवार आधा दर्जन अपराधियाों ने बीच रास्ते में लूट की घटना को अंजाम दिया.

एजेंसी संचालक अनुज सिंह

By

Published : Oct 27, 2019, 2:09 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में आए दिन बेखौफ अपराधियों का तांडव देखने को मिल रहा है. अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हैं. ताजा मामला हथौड़ी थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी बार्डर इलाके की है. यहां अपराधियों ने एजेंसी संचालक से 17 लाख रुपयें लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए है. लूटपाट के दौरान बेखौफ अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग भी किया.

बीच रास्ते में लूटे 17 लाख
एजेंसी संचालक अनुज सिंह उर्फ लड्डू ने बताया कि वह कन्हौली और जीरोमाइल स्थित प्रतिष्ठान से बाइक बिक्री का 17 लाख रुपए लेकर अपने निजी चार पहिया वाहन से जा रहे थे. इसी बीच स्कार्पियों सवार आधा दर्जन अपराधियाों ने बीच रास्ते में लूट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान अपराधियों ने हवाई फायरिंग भी किया.

देखें पूरी रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस

मामले में सिटी एसपी नीरज कुमार ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही टीम गठीत कर छापेमारी की गई है. जांच पड़ताल के दौरान cctv के जरिये कुछ अपराधियों को चिन्हित किया गया है. एसपी ने कहा कि जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details