मुजफ्फपुर(सकरा): सकरा प्रखंड की सिराजाबाद पंचायत के वार्ड नंबर 11 स्थित एक बांसबाड़ी के पास भारी संख्या में मतदाता पहचान पत्र फेंका मिला. मतदाता पहचान पत्र फेंके होने की सूचना से गांव मे सनसनी फैल गई. इसके बाद में सूचना मिलने पर मुखिया पति धर्मेन्द्र कुमार सुमन ने कुछ मतदाता पहचान पत्र को उठाकर ले गए.
मुजफ्फपुर: बांसबाड़ी में फेंके मिले सौ से अधिक मतदाता पहचान पत्र - muzaffarpur latest news
विधानसभा चुनाव से पहले भारी संख्या में मतदाता पहचान पत्र फेंकने का मामला गंभीर है. इधर, सकरा बीडीओ आनंद मोहन ने बताया कि अब तक इसकी सूचना नहीं मिली है. लेकिन मामला गंभीर हैं. वे खुद इसकी जांच करेंगे.
मुखिया पति ने बताया कि बांसबाड़ी के पास बाढ़ के पानी में करीब डेढ़ सौ से अधिक मतदाता पहचान पत्र फेंका हुआ मिला है. पानी के किनारे से करीब दो दर्जन पहचान पत्र को लाया गया है और शेष अभी पानी में ही पड़ा है.
'मामले की जल्द होगी जांच'
इस मामले को लेकर सोमवार को सकरा बीडीओ को लिखित पत्र मुखिया के ओर से दिया जाएगा. विधानसभा चुनाव से पहले भारी संख्या में मतदाता पहचान पत्र फेंकने का मामला गंभीर है. इधर, सकरा बीडीओ आनंद मोहन ने बताया कि अब तक इसकी सूचना नहीं मिली है. लेकिन मामला गंभीर हैं. वे खुद इसकी जांच करेंगे.