मुजफ्फरपुर:शहर की एक सड़क ऐसी भी है, जिसे पीछले 25 साल में दोबारा नहीं बनाया जा सका है. शहर के मस्जिद चौक से इमली चौक होते हुए काजीइंडा जाने वाली इस सड़क का पुराना नाम दलसिंहसराय सड़क था. 25 साल पहले एमआरडीए ने इस सड़क को बनाया था. इसके बाद इस सड़क की हालत ऐसी है कि इस पर पैदल चलना भी मुश्किल है.
मस्जिद चौक से इमली चौक को जाने वाली सड़क की हालत खराब
मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मस्जिद चौक से आगे बढ़ने पर इस सड़क की दुर्दशा साफ दिखने लगती है. कई जगह बड़े-बड़े गढे हैं. जिसमें बरसात के दिनों में तीन फीट तक पानी भर जाता है. इमली चौक से पहले गुलगुला चौक के पास सड़क इस कदर खराब है कि पैदल चलना भी मुश्किल है.
लोगों को होती है काफी दिक्कतें
वहीं, इस पर लोगों का कहना है कि सड़क से गुजरना काफी खतरनाक है. लोग मरीजों को लेकर इस सड़क से नहीं जाते. मरीजों को अगर कहीं ले जाना जरूरी हो तो वे दूसरा लंबा रास्ता लेते हैं. बता दें, यह सड़क शहर के चार वार्डों 37, 43, 48 व वार्ड 49 को जोड़ती है. वार्ड 49 में ही गुलगुला चौक पड़ता है. जहां सड़क और गड्ढे में अंतर ही नहीं दिखाई देता है.
सड़क गठन के बाद भी नहीं शुरू हुआ कार्य
बता दें कि इस 10 किलोमीटर लंबी सड़क का टेंडर 3 बार कैंसिल हो चुका है और तीनों बार अकेले टेंडर पड़ने के कारण इसे रद्द किया गया है. बिहार चुनाव से पहले इसका शिलान्यास भी हो गया था, जिसका बोर्ड भी लगा हुआ है, लेकिन सड़क गठन के बाद निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ.
सड़क की स्थिति पर अधिकारी ने बोलने से किया मना
यह सड़क मस्जिद चौक से इमली चौक श्यामनंद सहाय कॉलेज गोपालपुर, तरौना, सभापुर चौक होते हुए आगे जाती है. फिलहाल, यह सड़क 3.75 मीटर चौड़ी है और इसे 7 मीटर चौड़ी करना है. इसके लिए 24 करोड़ रुपये का बजट बनाया गया है. इस सड़क की बदहाली को लेकर जब पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से पूछा गया तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ बोलने से इनकार कर दिया.