बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न, फायरिंग की घटना को लेकर कम हुई वोटिंग - मुंगेर में फायरिंग

मुंगेर में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ. सभी बूथों पर केंद्रीय पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी. वहीं श्रद्धालुओं पर फायरिंग की घटना ने जिले में मतदान प्रतिशत को कम कर दिया.

munger
मतदान संपन्न

By

Published : Oct 28, 2020, 9:51 PM IST

मुंगेर: जिले के तारापुर, जमालपुर और मुंगेर सदर विधानसभा में शाम 4 बजे मतदान खत्म हो गया. डीएम राजेश मीणा ने बताया कि तारापुर विधानसभा में 47%, जमालपुर में 46.64% और मुंगेर में भी 47.04% मतदान हुआ. डीएम ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ. कहीं से भी हिंसा या छिटपुट घटनाएं नहीं घटी.

मतदाताओं की लंबी कतार
डीएम ने कहा कि लोगों ने लोकतंत्र के महापर्व में सभी ने अपनी भूमिका बढ़-चढ़कर निभाई, डीएम ने अपना मतदान जिला परिषद स्थित मतदान केंद्र पर परिवार के साथ जाकर किया. मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिली.

युवा मतदाताओं ने दिया वोट
मक्ससपुर बूथ संख्या 108 ,108 A और टाउन हॉल के बूथ संख्या 56, 57, जिला परिषद के बूथ संख्या 130 पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई. युवा मतदाताओं ने एक स्वर में कहा कि हम लोग अच्छे उम्मीदवार, जो विकास करें, जो हम लोगों के सुख-दुख में साथ दें, ऐसे उम्मीदवार को वोट दिए. महिला और वृद्ध मतदाता ने भी मतदान करने के बाद कहा कि जो उम्मीदवार समाज में हमेशा नजर आता है, उसे ही हमने वोट किया है.

पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा ऐसी थी कि परिंदा भी पर नहीं मार सके, सभी बूथों पर केंद्रीय पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी. पारा मिलिट्री फोर्स के जवान बूथ के इर्द-गिर्द सुरक्षा की कमान संभाली नजर आए. मुंगेर जिले के पुलिस सुप्रीमो एसपी लिपि सिंह अपने कमांडोज के साथ दिनभर फ्लाइंग मूवमेंट करती नजर आई.

सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
पुलिस सुप्रीमो के साथ दर्जन भर वाहन और मोटरसाइकिल पर सवार टाइगर जवानों के साथ सायरन बजाते हुए उनका काफिला गुजर रहा था. वे कई मतदान केंद्र पर पहुंची और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

10 नवंबर को मतगणना
जिले के जमालपुर विधानसभा से बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, कांग्रेस के अजय कुमार सिंह सहित 19 प्रत्याशी, मुंगेर विधानसभा से एनडीए के प्रणव यादव और महागठबंधन से राजद उम्मीदवार अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव सहित 19 उम्मीदवारों और तारापुर विधानसभा से जदयू के मेवालाल चौधरी राजद के दिव्य प्रकाश सहित 25 उम्मीदवार का मत ईवीएम में कैद हो गया. 10 नवंबर को ही पता चलेगा कि किसके गले में जीत की माला पहनाई जाएगी.

मतदान का प्रतिशत कम
मुंगेर जिले में मतदान के 2 दिन पहले दुर्गा पूजा विसर्जन शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं पर फायरिंग की घटना ने मुंगेर जिले में मतदान प्रतिशत को कम कर दिया है. राजनीतिक जानकार बताते हैं कि मतदान का प्रतिशत इसलिए कम रहा क्योंकि गोली कांड के विरोध में अधिक संख्या में वोटिंग करने नहीं निकले. उन्होंने कहा कि यह गोलीकांड मुंगेर के ही रिजल्ट को नहीं बल्कि पूरे बिहार के रिजल्ट को प्रभावित कर सकता है.

मतदान कर्मी पहुंचे कॉलेज
स्थानीय जानकार बताते हैं कि आस्था और परंपरा के साथ खिलवाड़ लोहे के चने चबा सकती है. शाम 4 बजे जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में मतदान खत्म हो गया. ईवीएम आरडी एंड डीजे कॉलेज में बनाए गए वज्र गृह में रखा जाना है.

सभी मतदान केंद्र से मतदान कर्मी डीजे कॉलेज पहुंच रहे हैं, डीजे कॉलेज में तीन वज्रगृह बनाया गया है. प्रत्याशी और इलेक्शन एजेंट के उपस्थिति में ईवीएम रखा जाएगा. ईवीएम रखने के बाद वज्रगृह की सुरक्षा व्यवस्था को केंद्रीय पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details