मुंगेर:अवैध हथियारों के निर्माण को लेकर मुंगेर आए दिन चर्चा में बना रहता है. एक और बड़ी घटना ने कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़े कर दिए हैं. दरअसल मुंगेर कासिम बाजार थाना क्षेत्र (Kasim Bazar Police station) के चुआबाग (Chuabag) में कुछ लोगहथियारों का प्रदर्शन (Waving Arms In Munger) कर रहे हैं. जिसका वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है.
यह भी पढ़ें-VIDEO: बर्थडे पार्टी में तमंचे के साथ मुखियाजी का 'चौकी तोड़ डांस'... कयामत लाने के लिए काफी है
चुआबाग में हथियारों के प्रदर्शन को लेकर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह तीन-चार दिन पहले की बताई जा रही है. जिसमें दर्जन भर लोग एक गली में दिखाई दे रहे है. ये लोग गाली-गलौज कर रहे हैं. जो लोग वहां पहुंचे थे उसमें तीन लोगों के पास हथियार था.
आखिर हथियार लेकर लोग क्यों पहुंचे थे. इस संबंध में वहां के लोगों ने चुप्पी साध रखी है. कोई कहता है कि वे लोग दबंग है और जमीन पर कब्जा अथवा किसी से जमीनी विवाद होने के कारण आए थे.
जब ये लोग हथियारों का प्रदर्शन कर रहे थे तब किसी ने उसका वीडिया बना कर वायरल कर दिया. हालांकि अब तक इस संबंध में किसी ने थाने में किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया है. लेकिन वीडियो की चर्चा सरेआम हो रही है. हथियार लाइसेंसी हैं अथवा नहीं है. वह तो जांच का विषय है. लेकिन सार्वजनिक तौर पर हथियारों का प्रदर्शन कानून अपराध है.
खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन करना कानून अपराध है. हथियार चाहे लाइसेंसी हो या न हो इस तरह से प्रदर्शन करने की इजाजत किसी को नहीं है. इसके खिलाफ सख्त कानून बनाए गए हैं. लेकिन फिर भी खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन करना बताता है कि लोगों के अंदर से कानून का खौफ खत्म होता जा रहा है.
इस मामले में एसपी जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि वीडिया उन्हें भी मिली है. वीडियो की जांच के लिए सदर एसडीपीओ को अधिकृत किया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी. इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.
यह भी पढ़ें-नौबतपुर में बार-बालाओं के डांस में फायरिंग, फंस गई तमंचे में गोली...जानें फिर क्या हुआ?
यह भी पढ़ें-दबंग दुल्हन ने जयमाला से पहले स्टेज पर यूं की फायरिंग, देखें वीडियो