बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'अब रानी के कोख से राजा नहीं पैदा होता, जिसके पास वोट है वही राजा बनेगा' : मुकेश सहनी

Mukesh Sahni rally in Munger : बिहार के मुंगेर और भागलपुर में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी का कार्यक्रम आयोजित हुआ. दोनों जगह वह हेलिकॉप्टर से पहुंचे और रैली को संबोधित किया. इस दौरान दोनों ही जगह लोगों ने संकल्प लेकर वीआईपी को समर्थन दिया. रैली में मुकेश सहनी ने लोगों से आह्वान किया कि राजनीतिक रूप से संगठित समाज ही आगे बढ़ेगा. इसलिए आपलोगों को संगठित होने पड़ेगा. पढ़ें पूरी खबर..

मुकेश सहनी
मुकेश सहनी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 3, 2023, 9:58 PM IST

मुंगेर/भागलपुर :बिहार के मुंगेर और भागलपुर में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनीकी रैली रविवार को प्रस्तावित थी. वह दोनों जगह हेलीकॉप्टर से पहुंचे. भागलपुर और मुंगेर जिला में उनका भव्य स्वागत किया गया. भागलपुर के पीरपैंती के लक्ष्मीनगर और मुंगेर के बाड़ी आश्रम, बरियापुर में उनकी रैली आयोजित की गई थी. इसमें हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी.

मुंगेर और भागलपुर में मुकेश सहनी की रैली : मुकेश सहनी ने इन दोनों स्थानों पर विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पहले रानी के कोख से ही राजा पैदा होता था, लेकिन भारत के संविधान ने हमे वोट की शक्ति दी है. आज वही राजा बनेगा, जिसके पास वोट होगा. बस हमें इस अधिकार और ताकत को पहचानना है. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि राजनीतिक रूप से संगठित समाज आगे बढ़ेगा. उन्होंने लालू प्रसाद सहित कई नेताओं का उदाहरण देते हुए कहा कि आज समाज ने उन्हें साथ दिया तो आज उनके समाज का विकास हो सका.

"आज निषाद समाज के विकास के लिए जरूरी है कि हम एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिया संघर्ष करें और अपने नेता और पार्टी के साथ खड़े रहे.आज हमें जायज अधिकार के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, तो इसका एक मात्र कारण है कि हमारे पूर्वज अपने अधिकार के लिए जागरूक नहीं हुए."-मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख

गंगा जल लेकर लोगों को दिलवाया संकल्प : रैली के दौरान लोगों के हुजूम को मुकेश सहनी ने हाथ में गंगाजल देकर संघर्ष करने का संकल्प दिलवाया. लोगों ने भी संकल्प लेकर एक स्वर में पार्टी का साथ देने का वादा किया. उन्होंने कहा कि कई राज्यों में आज निषादों को आरक्षण है, लेकिन बिहार, यूपी और झारखंड में नहीं है. निषाद के पास वोट है. बस इसके अधिकार को समझने की जरूरत है. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि जो हमारी सुनेगा, उसकी हम सुनेंगे, जो हमारी नहीं सुनेगा उसकी हम भी नहीं सुनेंगे.

ये भी पढ़ें : 'आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं, गठबंधन नहीं हो तो वोट और दिल्ली की सरकार नहीं', कैमूर में गरजे मुकेश सहनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details