मुंगेरः जमुई लोकसभा क्षेत्र से मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह से ही लोग वोट देने आ रहे हैं. लेकिन नक्सल प्रभावित क्षेत्र के मंगनिया तरी गांव में ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया है.
इस बार गांव के एक भी ग्रामीण वोट नहीं डालेंगे. क्योंकि इससे पहले इसी गांव के ही स्कूल में वोट की व्यवस्था की जाती है. लेकिन इस बार यहां से बूथों को हटा कर चार किलोमीटर दूर राय टोला मिल्की बनहहरा में दे दिया गया है. इस कारण वहां जाने में ग्रामीणों को काफी परेशानियां हो रही है.
बूथ जगह बदलने से ग्रामीण नाराज