बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ग्रामीणों का वोटिंग से इनकार, बोले- बूथ नहीं तो वोट नहीं - स्कूल

गांव के एक भी ग्रामीण वोट नहीं डालेंगे. क्योंकि इससे पहले इसी गांव के ही स्कूल में वोट की व्यवस्था की जाती है. लेकिन इस बार यहां से बूथों को हटा कर चार किलोमीटर दूर राय टोला मिल्की बनहहरा में दे दिया गया है.

गांववालों ने किया वोट का बहिष्कार

By

Published : Apr 11, 2019, 1:18 PM IST

मुंगेरः जमुई लोकसभा क्षेत्र से मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह से ही लोग वोट देने आ रहे हैं. लेकिन नक्सल प्रभावित क्षेत्र के मंगनिया तरी गांव में ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया है.

इस बार गांव के एक भी ग्रामीण वोट नहीं डालेंगे. क्योंकि इससे पहले इसी गांव के ही स्कूल में वोट की व्यवस्था की जाती है. लेकिन इस बार यहां से बूथों को हटा कर चार किलोमीटर दूर राय टोला मिल्की बनहहरा में दे दिया गया है. इस कारण वहां जाने में ग्रामीणों को काफी परेशानियां हो रही है.

गांववालों ने किया वोट का बहिष्कार

बूथ जगह बदलने से ग्रामीण नाराज

ग्रामीणों का कहना है कि यहां तकरीबन 1952 से मंगनिया तरी स्कूल में ही वोट डालने के लिए बूथ बनाया जाता था. लेकिन इस गांव के मुखिया और स्थानीय विधायक ने षड्यंत्र के तहत यहां से बूथों को हटा कर चार किलोमिटर दूर भेज दिया. यही कारण है कि इस बार कोई भी ग्रामीण वोट नहीं दे रहे हैं.

वोटरों की संख्या तकरीबन 3600

बता दें कि इस बूथ पर वोटरों की संख्या तकरीबन 3600 है. ऐसे में ये तो तय है कि इतने लोगों के वोट बहिष्कार करने पर प्रत्याशियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details