मुंगेर:कोरोना की दूसरी लहर मुंगेर में न फैले इसके लिए परिवहन विभाग ने कमर कस लिया है. इसे लेकर जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियानचलाया जा रहा है. वाहनों में क्षमता से अधिक यात्री न हो और मास्क का प्रयोग करके ही यात्रियों को वाहन में बैठाने का निर्देश जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें:हाथी का आतंक: शिक्षक सहित दो लोगों को कुचला, मौके पर मौत
मुंगेर में पाया गया था पहला केस
कोरोना का पहला संक्रमित मरीज बिहार के मुंगेर जिला में ही मिला था. बता दें कि पिछले चार दिनों से जिले में एक भी कोरोना संक्रमित केस नहीं पाया गया है. लेकिन जिस तरह कोरोना के नए स्ट्रेन ने भारत के कई राज्यों में तेजी से अपना पांव पसार रहा है, इसे देखते हुए मुंगेर प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है.
परिवहन विभाग ने चलाया विशेष जांच अभियान
परिवहन विभाग ने इसके लिए चौकसी बरतना शुरू कर दिया है. जिला परिवहन पदाधिकारी रामाशंकर ने बताया कि यात्रियों का ट्रांसपोर्टिंग वाहनों के माध्यम से होता है. वाहनों में यात्रा करते समय कोरोना का संक्रमण न फैले इसके लिए सरकारी बस डिपो, प्राइवेट बस डिपो, ट्रैक्टर स्टैंड और शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. वहीं क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाने वाले वाहनों पर भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
पहले दिन वसूला गया 20,000 से अधिक का जुर्माना
डीटीओ रामाशंकर ने बताया कि पहले दिन शहर के भगत सिंह चौक पर विशेष जांच अभियान चलाया गया. जांच के दौरान तीन पहिया और चार पहिया वाहनों में क्षमता से अधिक यात्री बैठाने वाले और बगैर मास्क लगाकर यात्रा करने वाले यात्रियों और ड्राइवरों से जुर्माना राशि की वसूली की गई है. लगभग 12 से अधिक वाहनों से 20 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है.
ये भी पढ़ें:सड़क हादसे में दोषी ड्राइवर का लाइसेंस होगा रद्द, वाहनों का रजिस्ट्रेशन भी होगा कैंसिल
डीटीओ ने की अपील
डीटीओ रामाशंकर ने वाहन चलाने वाले और वाहन में बैठने वाले यात्रियों से कहा कि-
जब भी घर से निकलें, मास्क का प्रयोग करें. वाहन के अंदर मास्क लगाकर के ही बैठें. उन्होंने वाहन चालकों से अनुरोध किया कि वाहनों में क्षमता से अधिक यात्रियों को न बैठाएं. किसी भी परिस्थिति में तीन पहिया चालक ड्राइवर के अगल-बगल यात्रियों को न बैठाएं. ऐसा करके कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकेंगे ही नहीं, बल्कि दुर्घटना में भी कमी आएगी.-रामाशंकर, डीटीओ